रुडकी, अप्रैल 26 -- रामनगर सभागार में बाल विकास परियोजना रुड़की शहर के आंगनबाडी केंद्रों पर बाल विवाह पर रोक लगाये जाने को लेकर के एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने बाल विवाह प्रथा पर रोक लगाये जाने को लेकर सुझाव देते हुए विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही रामनगर क्षेत्र में जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, ठाकुर दास, सुभाष कोहली, देशराज, पंडित कैलाश चंद शास्त्री, दीपक, चंद्रकांता भास्कर, संतोष अरोड़ा, गरिमा अरोड़ा, पुष्पलता आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सुनीता शमी, निशा शर्मा, कल्पना, सुनीता गुलाटी, काजल, रजनी, तूलसी, बीना, परमजीत, सन्तोष, सुमन, मंजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...