फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। बाल विवाह रोकने की मुहिम के तहत एडीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में गांवों के सरपंचों को मंगलवार को जागरूक कर शपथ दिलाई गई कि वे अपने गांव में बाल विवाह नहीं होने देंगे। अधिकारियों ने बताया कि 18 साल से कम उम्र की लड़कियों और 21 साल से कम उम्र के लड़कों की शादी अवैध है और ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। सरपंचों से अपील की गई कि यदि कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। समाज के सहयोग से ही इस बुराई को खत्म किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...