गंगापार, दिसम्बर 12 -- महिला निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रगति ग्राम उद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान द्वारा गंगा इंटरमीडिएट कॉलेज नवाबगंज में छात्रों को शुक्रवार को बाल विवाह रोकने हेतु जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी ने की। उन्होंने समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकने व सूचना देने के लिए सभी छात्रों को प्रेरित किया, साथ ही सरकार और संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की। संस्थान से शहजाद अख्तर ने छात्रों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी व सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर चाइल्डलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112 और साइबर हेल्पलाइन 1930 ...