सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- पिपराही। प्रखंड क्षेत्र के धनकौल तथा कमरौली में रविवार को बिहार ग्राम विकास परिषद के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। बाल विवाह,बाल श्रम और बाल तस्करी जैसे सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि अगर बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नम्बर 1098,पुलिस लाइन नंबर 112 के अलावा 1800, 1027 तथा 222 पर सूचना दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...