सासाराम, दिसम्बर 9 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मंगलवार को जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और समुदाय के लोगों को हिंसा के विभिन्न रूपों, उसके दुष्परिणामों तथा उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। सेविकाओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक किसी भी प्रकार की हिंसा अपराध की श्रेणी में आती है। इसके लिए कानून में कठोर प्रावधान मौजूद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...