कोडरमा, मई 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रुपायडीह पंचायत सचिवालय में सोमवार को चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिफेंस काउंसिल सह अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता रीना कुमारी एवं अधिवक्ता कीर्ति कुमारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक समस्या है जिसे हम सभी को मिलकर दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह करना या कराना या उसमें शामिल होना कानूनन दंडनीय अपराध है, इसकी रोकथाम करना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है। इसके दोषियों को दो साल तक कि सजा एवं एक लाख रुपये तक का जुर्माना है। इसकी रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत, शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविकाएं, बाल संरक्षण समिती सहित बाल विवाह निषेध पदाधिकारी की जवाबदेह...