शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सखी वन स्टॉप सेंटर में बाल विवाह को ना कहने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी निकेत कुमार सिंह ने कहा कि बाल विवाह समाज की प्रगति में बाधक है। जिला मिशन को-ऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने कहा कि बेटियों को अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी अंतिमा तिवारी ने बालिकाओं के लिए सुरक्षित आश्रय की उपलब्धता का वर्णन किया। महिला थाना प्रभारी रश्मि अग्निहोत्री ने कहा कि बाल विवाह कानून अपराध है, और निर्धारित उम्र से पहले विवाह करने पर दो वर्ष की सजा या एक लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है। कार्यक्रम में उन बहादुर बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिनके बाल विवाह को समय रहते रोका गया और जिन्होंने शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता का मार्ग चुना। सम्मान...