संभल, मई 3 -- जस्ट राइट्स प्रयत्न संस्थान के तत्वावधान में बाल विवाह के खिलाफ मोहल्ला ठेर स्थित मरकज़ी मदरसा एहले सुन्नत अजमूल उलूम में बैठक आयोजिक की गई। जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी के नेतृत्व में फिल्ड कोआर्डिनेटर फरज़न्द अली वारसी एवं शीराज अहमद चिश्ती द्वारा धर्मगुरूओं से संवाद किया। प्रबंधक कारी मौलाना तंज़ीम अशरफ, मुफ्ती मौलाना आलम रजा खां नूरी ने बाल विवाह को लेकर सभी को बताया कि यह भारतीय कानून में एक अपराधिक कृत्य है। नाबालिग बच्चों का विवाह चाहे वह लड़की हो या लड़का वह गैर कानूनी है और इसको रोकने के लिए हम सब को प्रयास करना होगा। जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन, प्रयत्न संस्थान के अभियान को मज़बूत बनाना है। इस दौरान कार्यक्रम में हाथो मे पोस्टर, बैनर व तख्तियां लेकर बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...