बेगुसराय, नवम्बर 27 -- गढ़हरा(बरौनी)। बरौनी प्रखंड अंतर्गत बारो मध्य विद्यालय में गुरुवार को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। एचएम विजय कुमार सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई। गढ़हरा मध्य विद्यालय में एचएम सिकंदर कुमार पासवान के नेतृत्व में शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा ने शपथ दिलाने के बाद बच्चों को बताया कि इसकी जड़ में दहेज प्रथा भी है। यदि यह प्रथा समाप्त हो जाए तो बाल विवाह पर रोक लगाना आसान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...