गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर। मानव सेवा संस्थान के कार्यकारी निदेशक पुरू मयंक त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह पर प्रभावी अंकुश के लिए संस्थान अभियान चलाने जा रहा है। बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के मौलवियों एवं धर्मगुरुओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठन के रूप में कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...