बागपत, जनवरी 6 -- बागपत। महिला कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गुफा बाबा मंदिर में लोगों को जागरूक किया। पूजन करने आए श्रद्धालुओं को विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना की जानकारी दी। साथ ही घरेलू हिंसा, बाल विवाह रोकथाम, लैंगिक समानता, दहेज प्रतिषेध रोकथाम के बारे में भी बताया। महिला सफाई कर्मचारियों को किया कंबलों का वितरण बागपत। मानव सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को नगर पालिका परिषद में कार्यरत सभी महिला सफाई कर्मचारियों को सर्दी से राहत के लिए गर्म कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मंडल के सदस्यों पंडित राजपाल शर्मा, पंडित राधेश्याम शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता...