बेगुसराय, नवम्बर 27 -- मंझौल,एक संवाददाता। देश की बेटी करे यही पुकार, बाल विवाह मुक्त हो परिवार जैसे जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ गुरुवार को मध्य विद्यालय पबड़ा समेत अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बाल विवाह प्रथा उन्मूलन के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह निषेध व सामाजिक बदलाव का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक द्वारा बच्चों को यह संकल्प दिलाते हुए कि वे न सिर्फ स्वयं बाल विवाह से दूर रहेंगे, बल्कि समाज में भी इसका विरोध करते हुए अन्य लोगों को जागरूक करेंगे। वहीं, मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपूर्व घोष, अरुण भारती, रामबाबू झा, अरुण कुमार सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार सिंह आदि ने बच्चों को संबोधित करते ह...