गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद। जिला प्रोबेशन विभाग ने बाल विवाह के खिलाफ अभियान शुरू किया है। बुधवार को इंग्राहम इंटर कॉलेज में लोगों को बाल विवाह रोकने को लेकर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में छात्रों सहित शिक्षकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को बाल विवाह न करने और न ही होने देने की शपथ दिलाई गई। अपील की गई कि समाज, परिवार में बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर विभाग को बताने के लिए कहा गया। मौके जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, संरक्षण अधिकारी जितेंद्र कुमार, मिशन कोऑर्डिनेटर नेहा वालिया, लोकेंद्र कुमार, सागर कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...