जहानाबाद, नवम्बर 20 -- बाल विवाह को समाप्त करने तथा इसके दुष्परिणामों से लोगों को कराया गया अवगत अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल जिला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का सघन संचालन किया जा रहा है। समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने तथा इसके दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गई है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की गई है। सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा गांव-गांव, टोला-टोला जाकर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। वे स्थानीय समुदाय को बाल विवाह के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही हैं। अभियान के दौरान ग्रामीणों को यह संदेश दिया जा रहा ह...