हाजीपुर, सितम्बर 23 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। लालगंज प्रखंड के घटारो पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में सोमवार को बाल विवाह से मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन कार्यक्रम के सहयोग से चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव सह निदेशक डॉ.सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह जैसे कुरितियों को जड़ से समाप्त करने और वैशाली जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को बाल अधिकारों और इसकी सुरक्षा से संबंधित विषय जैसे बाल विवाह,बाल श्रम यौन शोषण और बाल तस्करी के संबंध में जानकारी दी गई। इसके होने वाले दुष्प्रभावों को बताया गया। उन्हों...