भदोही, दिसम्बर 10 -- भदोही। जिले के पिपरगांव स्थित इंटर कालेज में मिशन शक्ति-पांच के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया। प्रियंका गुप्ता तथा रेशमा भारतीय ने कहा कि किसी भी बच्चे लड़का हो अथवा लड़की सही उम्र में विवाह होना चाहिए। लड़कों की 21 वर्ष और लड़कियों की 18 वर्ष है। बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करता है बल्कि यह कानूनन दंडनीय अपराध भी है। ऐसे मामलों की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...