कोडरमा, फरवरी 24 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बच्चों की उत्तरजीविता, विकास, बाल विवाह और बाल हिंसा की रोकथाम को लेकर रविवार को प्रखंड स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां में जिला जनसंपर्क विभाग और संस्था समर्पण के सहयोग से आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूसी सदस्य शैलेश कुमार ने कहा कि बेटियां अब बोझ नहीं रही। उन्होंने छेड़छाड़, उपेक्षा, बाल विवाह, भ्रूण हिंसा और अधिकारों के हनन जैसे मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि टोल फ्री नंबर के जरिए बच्चों को अपनी समस्याओं को व्यक्त करने का अवसर मिल रहा है। अधिवक्ता रीतम कुमारी ने बाल विवाह के सामाजिक और आर्थिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। संस्था समर्पण सचिव इन्द्रमणि साहू ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत संस्था और झारखंड ...