दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जबाला एक्शन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला बाल संरक्षण इकाई के सभागार कक्ष में बाल कल्याण समिति की सदस्य किरण तिवारी की अध्यक्षता में बाल विवाह की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए किरण तिवारी ने कहा कि सामान्यतः पाया जाता है कि जिले में कई बाल विवाह को अंजाम दिया जाता है, हमलोग सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती हो तो इसकी सूचना अविलंब बाल कल्याण समिति, बाल विवाह निषेध पदाधिकारी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 पर दी जाए। समिति के सदस्य सुबीर कुमार भट्टाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार बाल विवाह की रोकथाम एवं संपूर्ण जिम्मेदारी बाल विवाह निष...