रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। बाल विवाह मुक्त भारत के तहत जुवनाइल एड सेंटर ने कई स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कूलों, ग्रामीण समुदायों और अन्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम और पूरे जिले में जगह-जगह बाल विवाह के खिलाफ शपथ समारोह हुआ। संगठन ने जनसमुदाय को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया। इससे होने वाले नुकसान के बाबत विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था के जितेंद्र सिंह और बिजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में जागरुकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...