बांका, मई 23 -- बांका, एक संवाददाता। डीएम के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास निगम, बांका द्वारा महिला संवाद के दौरान गुरूवार को सखी वार्ता-सह - बाल विवाह के रोकथाम एवं निषेध जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बाँका सदर प्रखंड अंतर्गत लखनौङी पंचायत के भगवानपुर गाँव में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के जिला मिशन समन्वयक राज अंकुश एवं बचपन बचाओ के शंभू कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय समाहरणालय परिसर बांका के पास वन स्टाप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय संचालित है। इस कार्यालय के माध्यम से महिलाएं एवं बालिकाऐं अपनी समस्याओ का समाधान तथा योजना का लाभ लेने में सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...