चंदौली, अप्रैल 29 -- चंदौली। जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर ग्राम स्वराज्य समिति की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें धर्म गुरुओं से सहयोग और समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा संगठन आपसी सहमित और कानूनी हस्ताक्षेप के जरिए भी बाल विवाह रोकने का काम कर रहा है। इस वित्तीय वर्ष के शुरूआत में जिले के नौगढ़, धानापुर और चंदौली में तीन बाल विवाह आपसी सहमित और कानूनी हस्ताक्षेप के जरिए रोका गया है। वहीं जिले में आपसी सहमति से 300 एवं कानूनी हस्तक्षेप से सात बाल विवाह रुकवाए गए थे। यह बातें मुख्यालय पर बैठक के दौरान ग्राम स्वराज्य समिति के कार्यक्रम संयोजक जुनेद खान ने कही। उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जस्ट राइट्स फार चिल्ड्रेन (जेआरसी) के जिले से सहयोग...