दरभंगा, सितम्बर 15 -- कमतौल। एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेंस के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेंस के तहत 12 से 14 सितंबर तक बाल विवाह उन्मूलन के लिए बेसिक अंतर धार्मिक संकल्प सप्ताहांत कार्यक्रम हुआ। इस क्रम में कार्ड्स संस्थान की ओर से रविवार को क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक स्थल गौतम आश्रम में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्ड्स के दरभंगा जिला समन्यवक नारायण कुमार मजूमदार सहित संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने धर्माचार्य, पंडित व पुरोहितों से बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलवायी। इस दौरान धर्म गुरुओं से यह अनुरोध भी किया कि वह समाज को बताएं कि हमारे धार्मिक ग्रंथ और परंपराएं भी बाल विवाह की अनुमति नहीं देते, बल्कि इसे रोकने का संदेश देते हैं। इस प्रकार यह केवल कानूनन अपराध ही नहीं, बल...