प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- पट्टी,हिन्दुस्तान संवाद। तरुण चेतना संस्था एवं एएचटी थाना प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठी हुई। एएचटी थाना के उप निरीक्षक राम चन्द्र राम गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा है। बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी दी। एएचटी थाना के हेड कांस्टेबल तौसीफ रजा ने लोगों से कहा कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर जानकारी दें। तरुण चेतना संस्था के सह निदेशक हकीम अंसारी ने उपस्थित लोगों ने बाल विवाह न कराने और रोकने की सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि वाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव उपाध्य...