कौशाम्बी, मई 9 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड व चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह, बच्चों से श्रम न कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने बताया कि माह अप्रैल में 31 मामले आए, जिनमें 21 मामलों में काउन्सिलिंग एवं विधिक प्रक्रिया के उपरान्त बच्चों को परिवार में पुनर्वासित किया गया। शेष मामलों में विधिक प्रक्रिया चल रही है। बाल कल्याण समिति के आदेश से आवासित राजकीय बालगृह प्रयागराज, राजकीय बालगृह रामनगर वाराणसी, राजकीय बालगृह मोहन रोड लखनऊ एवं दृष्टि सामाजिक संस्थान लखनऊ, राजकीय बालगृह कानपुर तथा कौशाम्बी स्थित दीपमाला सामाजिक संस्था तिल्हापुर का निरीक्षण माह अप्रैल ...