जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर। आदर्श सेवा संस्थान के सहयोगी जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय कर बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकना था। आदर्श सेवा संस्थान के अध्यक्ष निर्मला शुक्ला ने बाल विवाह को सामाजिक कुप्रथा बताते हुए सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि बाल विवाह किसी भी हाल में नहीं होने देना है। आदर्श सेवा संस्थान के सचिव प्रभा जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक गांव में एक मैरिज रजिस्टर दिए गए हैं, ताकि पता चल सके कि कितनी शादियां हो रही हैं। इसमें ये भी पता चल पाएगा कि किन-किन बच्चों की शादी होनी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण मुंडा ने कहा कि बाल विवाह क...