चंदौली, नवम्बर 27 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज्य समिति उत्तर प्रदेश के सदस्य जुनैद खां, सौरभ सिंह, राकेश कुमार यादव और निरंजन सिंह की ओर से मिशन शक्ति के तहत 'बाल विवाह मुक्त भारत' विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जुनैद खां ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जो बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक शोषण का एक प्रमुख कारण है। छात्राओं को बाल विवाह और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे अपराधों की रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास करना होगा और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी सहायता भी लेनी होगी। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बाल विवाह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति क...