गिरडीह, दिसम्बर 27 -- डुमरी, प्रतिनिधि। "हमारा संकल्प सुरक्षित एवं सशक्त महिला-सशक्त झारखंड" अभियान के तहत शुक्रवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के उन्मूलन, बाल विवाह की रोकथाम तथा महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला समाज कल्याण निदेशालय, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखंड की सेविका, सहायिका, सहिया, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिक्षक एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्...