रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट (आईएसडी) ने जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा नेगी और आईएसडी अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. श्रीवास्तव ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई व कानूनी अपराध बताते हुए इसके खिलाफ सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई। व्योमा जैन ने आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं से बाल विवाह की सूचना 1098 पर देने की अपील की। साथ ही महिला हिंसा की स्थिति में हेल्पलाइन 181 व पुलिस नंबर 112 की जानकारी साझा की गई। जिला बाल कल्याण समित...