हरदोई, नवम्बर 29 -- हरदोई। आरआर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व. राकेश विक्रम सिंह की स्मृति में आयोजित डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के अंतर्गत खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। फाइनल मैच बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल और प्रो अकैडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बाल विद्या भवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रो अकैडमी की टीम मात्र 84 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार बाल विद्या भवन की टीम ने फाइनल मुकाबला 53 रनों से जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अतुल मिश्रा, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह 'पामू', टूर्नामेंट सचिव कीर्ति सिंह ने चित्र पर माल्यार्पण किया। अम्पायर और रेफरी शोभित बाजपेयी, श्...