हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई। आरआर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं संस्थापक स्वर्गीय राकेश विक्रम सिंह की स्मृति में आयोजित राकेश विक्रम सिंह मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया। अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह तथा संचालन कीर्ति सिंह प्रबंध निदेशिका आर. आर. इंटर कॉलेज व बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल ने किया। प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह, शिवशंकर पाण्डेय, इन्द्रेश्वर नाथ गुप्ता, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अश्वनी दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले मैच में खो-खो (बॉयज) श्रेणी में बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल ने सेंट जेवियर्स कॉलेज को 7-6 से हराकर जीत द...