चम्पावत, अक्टूबर 8 -- लोहाघाट जीजीआईसी में चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हुआ। इस दौरान ब्लॉक स्तर में विजयी छात्र-छात्राओं ने मॉडल पेश किए। बुधवार को जीजीआईसी सभागार में प्रधानाचार्य राखी सक्सेना ने महोत्सव का शुभारंभ किया। जूनियर कविता पाठ में आराध्या, श्रेया, पूजा, सीनियर में भाविका, सौम्या, निकिता, जूनियर अंग्रेजी कविता पाठ में शिवांग, शैलवी, सहाना, सीनियर में अर्नव, अंशिका और काजल विजेता बने। जूनियर विज्ञान मॉडल में रुद्रांश, ध्रुविका, शिवम, सीनियर में देविना, यथार्थ, सचिन पहले तीन स्थान पर रहे। सीनियर विज्ञान प्रश्नोत्तरी में संकल्प, युवराज, गार्गी की जोड़ी पहले, गरिमा, तनुजा, ऐश्वर्या दूसरे और अपूर्वा, ऐश्वर्या, सुहानी तीसरे स्थान पर रहीं। विज्ञान ड्रामा में राजीव नवोदय पहले, सीनियर में जीजीआईसी प्रथम, जीआईसी द्वितीय और ...