हाजीपुर, अगस्त 12 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। बाल विकास परियोजना कार्यालय के भवन जर्जर हो चुके हैं। जिसके कारण कभी भी कोई घटना घट सकती है। बता दें कि बाल विकास परियोजना कार्यालय का अपना कोई भवन नहीं है उसे थाने के बगल में स्थित किसान भवन परिसर में संचालित किया जा रहा है। जिसकी मरम्मती दो साल पूर्व हुई थी। लेकिन सही से कार्य नहीं होने के कारण भवन की छत के नीचे से चट पूरे कार्यालय भवन के जहां तहां से गिर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई है। वहीं भवन के छत भी सही से मरम्मत नहीं की गई है, जिसके कारण पूरे कार्यालय परिसर में वर्षा के दिनों में पानी छत से टपक रहा है उसी में कर्मी बैठकर कार्य करते रहते हैं वही कार्यालय परिसर में पानी की निकासी नहीं होने से कार्यालय परिसर में पानी भरे हुई हैं। जिससे आम जनता सेविका सहायिका पदाधिकारी को ...