गाजीपुर, नवम्बर 24 -- जमानियां। स्थानीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई सालों से शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। इससे बच्चों की इलाज के लिए लोगों को परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक के अभाव में सर्दी-खांसी, बुखार व डायरिया आदि रोग से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है। इस संबंध क्षेत्र के लोगों ने सीएमओ का कई बार ध्यान दिलाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...