फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) फरीदाबाद ने बाल यौन अपराधों पर एक कार्यशाला आयोजित की। जिसमें पीड़ितों की सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया में समन्वय पर जोर दिया गया। यह कार्यक्रम न्यायालय परिसर सेक्टर-12 के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रीतु यादव की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में शक्ति वाहिनी संस्था का सहयोग रहा। अधिवक्ता सुरभि शिव पुरी ने बताया कि जमानत याचिका जैसी कार्रवाइयों की सूचना पीड़िता के परिवार को समय पर मिलनी चाहिए। यादव ने गवाह संरक्षण योजना और हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना की जानकारी दी। जिला अटॉर्नी सतेंद्र कुमार और विशेष लोक अभियोजक सुरेश चौधरी ने पॉस्को कानून से जुड़े मामलों में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन रविंदर गुप्ता द्वारा धन्यवाद के साथ हुआ...