बिजनौर, नवम्बर 14 -- मूर्ति देवी सरस्वती बाल मंदिर में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक स्टॉल लगाई गई। खाने पीने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिये भी स्टॉल लगाई। शुक्रवार की शाम मूर्ति देवी सरस्वती बाल मंदिर में आयोजित बाल मेले का शुभारंभ प्रबंधक डॉ अतुल बहादुर सक्सेना एवं नीरज जैन ने संयुक्त रूप से किया। बाल मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा कौशिक के निर्देशन में आयोजित बालेमेले में विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने संयुक्त रूप से सहयोग किया। प्रबंध समिति के सदस्य शिवकुमार माहेश्वरी एवं नरेश वैद्य ने बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। छात्रों ने मेले का आनंद लिया। खाने पीने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिये भी स्टॉल लगाई। बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...