बिजनौर, दिसम्बर 15 -- बलराम कुंवर पब्लिक स्कूल नहटौर में एक दिवसीय बाल मेले का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी धामपुर स्मृति मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए फ़ीता काटकर किया। रविवार को आयोजित बाल मेले के शुभारंभ पर उपजिलाधिकारी धामपुर स्मृति मिश्रा ने कहा कि मेले जैसे के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी छात्र-छात्राओं में नेतृत्व करने की क्षमता में सहभागिता होती रहे। स्कूल प्रधानाचार्य विनेश पाल ने विद्यालय की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्कूल के प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा स्कूल प्रशासन का उद्देश्य नई नई गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना प्रमुख उद्देश्य है।एसडीएम स्मृति मिश्रा का स्कूल पहुँच...