बलरामपुर, जनवरी 29 -- उतरौला, संवाददाता। नगर स्थित टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज परिसर में टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय डायरेक्टर सैफ अली, संरक्षक मोहम्मद मोईन व प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर चाउमीन, मोमो, पिज्जा, बर्गर, गोलगप्पे, पाव भाजी, केक, बिस्किट, चिप्स, जूस व शरबत जैसे अनेक खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहे। मनोरंजन के लिए रिंग थ्रो, निशानेबाजी, लकी ड्रा, डार्ट गेम और अन्य फन गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें वहां मौजूद लोगों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर ह...