हरदोई, नवम्बर 16 -- ...ओलम्पियाड से सम्बंधित खबर फोटो 05 बच्चों को उपहार देकर उनके उत्साह और मनोबल को बढ़ाया। हरदोई, संवाददाता। द न्यू सन बीम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने चित्रकारी के माध्यम से देश के प्रथम प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और उनके योगदान को दर्शाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बाल मेला, जिसमें बच्चों ने रंगारंग खेल, झूले और प्रतियोगिताओं के जरिए खूब मस्ती की। अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे और माता-पिता मिलकर पूरे कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या ...