फतेहपुर, नवम्बर 15 -- जहानाबाद। कस्बा के शहीद माल्टा इण्टर कालेज में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य रुप से पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष सैय्यद आबिद हसन ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। मेला में बच्चों समेत छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए। जिसमें से पानी पूरी, गाजर का हलुआ, ढोकला, फ्रूट चाट, आलू की टिकिया, दही बड़ा समेत फलों के स्टॉल लगाकर खूब बिक्री की। विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा प्रति स्टॉल को दो हजार की राशि देकर उत्सावर्धन किया। यहां पर प्रधानाचार्य अनीसुर्रहमान, रमेशचंद्र, अरशद इकबाल, राजेश भारती समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...