फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन 13 से 17 अक्तूबर तक एनआईटी स्थित बालभवन में आयोजित होगा। इसमें चार वर्ग में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी पिंकी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है। बाल महोत्सव में कुल 46 प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। पहले वर्ग में पहली से पांचवीं, दूसरे वर्ग में कक्ष छह से आठ, तीसरे वर्ग में कक्षा नौ से 10 और चौथे वर्ग में कक्षा 11 व 12 में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेंगे। जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑन द स्पॉट एंट्री की भी व्यवस्था की गई है। जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथ...