किशनगंज, अप्रैल 26 -- किशनगंज, संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा गुरुवार को बाल मजदूरी के विरुद्ध शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के होटल व प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। अभियान में बेलवा रोड स्थित दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चला कर बाल मजदूरी करते दो बच्चों को मुक्त करवाया गया। दोनों 18 वर्ष से कम आयु के थे। मामले में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 और संशोधन अधिनियम 2016 के तहत दो नियोजकों के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बाल मजदूरी के विरुद्ध शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के होटल व प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया जा रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को टीम ग्रामीण इलाकों में पहुंची। जहां विभिन्न प्रतिष्ठा...