सोनभद्र, जुलाई 15 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे सुरक्षा बल ने मानव तस्करी और बाल मजदूरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की देर रात बाल मजदूरी के लिए जा रहे छह बच्चों को बरामद किया। आरपीएफ ने सभी बच्चों को रेस्क्यू कर लिया एवं बच्चों को लेकर जा रहे दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण राम, प्रधान आरक्षी अशोक कुमार और प्रधान आरक्षी अखिलेश कुमार राय की तरफ से चोपन रेलवे स्टेशन परिसर में सघन गश्त की जा रही थी। रात करीब 11 बजे जब टीम आरपीएफ बिल्डिंग के पास पहुंची, तो वहां छह नाबालिक बच्चे डरे और सहमे हुए बैठे मिले। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि दो व्यक्ति नायक एवं चुलबुल नायक उन्हें पैसों का लालच देकर मेरठ मजदूरी करा...