बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता मानव तस्करी निरोधी इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन, साथी संस्था की संयुक्त टीम ने शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पांच किशोर बाल मजदूरी करते पकड़े गए। टीम ने संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। संयुक्त टीम ने शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र के कालूकुआं, बाबूलाल चौराहा, अतर्रा चुंगी, मेडिकल कालेज रोड आदि स्थानों पर चेकिंग की। अभियान के दौरान पांच नाबालिग बच्चे गैर खतरनाक श्रेणी में बाल श्रम करते पाए गए। दुकान, होटल मालिक को श्रम विभाग ने नोटिस चालान की कार्यवाही की। अभियान के दौरान एएचटीयू उप निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, श्रम अधिकारी दुष्यंत कुमार, आरक्षी प्रशांत यादव, शिवम यादव आदि मौजूद रहे। उन्होंने जागरुकता अभियान भी चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...