मुरादाबाद, जनवरी 4 -- मूंढापांडे। मूंढापांडे में बाल वाटिका एजुकेटर अभ्यर्थी से ऑनलाइन ठगी की कोशिश की गई। आरोपी ने खुद को सचिवालय का कर्मचारी बातकर मेरिट फाइनल करने के नाम पर रकम मांगी। हालांकि युवक की सजगता से वह ठगी का शिकार होने से बच गया। थाना मूंढापांडे के गांव मूंढापांडे निवासी आशीष कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी अंजली राघव ने बाल वाटिका में एजुकेटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया है। शनिवार सुबह उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह लखनऊ न्यू सचिवालय के आईसीवीएम से बोल रहा है। भरोसा दिलाने के लिए उसने मेल आईडी और यूनिक आईडी भी बताई। आशीष के अनुसार कॉल करने वाले ने कहा कि अंजली की मेरठ 0.1 फीसदी कम है। उसने कहा कि मेरिट बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए दस हजार रुपये भेज दो। बाकी के दस हजार ...