बगहा, दिसम्बर 27 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह के बलिदानियों को याद करने वाला 'बलिदानी सप्ताह' मनाया गया। आचार्यों के निर्देशन में विभिन्न कक्षाओं के भईया द्वारा गुरु गोविंद सिंह और उनके चार वीर सपूतों की भूमिका निभाई गई। आचार्य काशी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लोग उन सपूतों की शहादत को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।गुरु गोबिंद सिंह की अमर विरासत को नमन करते हुए देशभर में श्रद्धा की लहर है। आचार्य पवन कुमार सिंह ने कहा कि सिख इतिहास के दसवें गुरु ने अपने जीवन को धर्म, सत्य और मानवता के लिए समर्पित किया। उनके बाल बलिदानियों को दुनिया हमेशा याद रखेगी , जिन्होंने मरना स्वीकार किया परन्तु झुकना नहीं । वहीं अपने संबोधन में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ ने बताया ...