बगहा, अप्रैल 9 -- बेतिया। बच्चों के पलायन को रोकना बेहद जरूरी है। फकीराना सस्टिर्स सोसाइटी द्वारा इसको लेकर बच्चों और उसके अभिभावकों को जागरूक किया जाता है। उक्त बातें संस्था की निदेशिका सस्टिर सरोज लकड़ा ने मंगलवार को कही। इस दौरान परियोजना सामान्यवयक महम्मद कलाम अंसारी द्वारा त्रि मासिक पत्रिका मंजिल का लोकार्पण किया गया। इसी दौरान संस्था सुपीरियर सस्टिर ग्रेसी,निदेशिका सस्टिर सरोज लकड़ा आदि थी। पांच दिवसीय पशु सखी सदस्यों का प्रशक्षिण का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड नरकटिया गंज से अनारी देवी,बबिता देवी सहित 8सदस्य और प्रखंड बगहा 2 से गुलवंती देवी,इंदु देवी क्रांति देवी सहित 9 सदस्य के साथ पशुधन सामन्यवयक अरविंद कुमार यादव,सामुदायिक पशुधन प्रबंधक विनोद कुमार सहित द गोट ट्रस्ट लखनऊ से प्रशक्षिक रजत सिंह के उपस्थिति में कार्यक्रम की शुभा...