पौड़ी, अगस्त 8 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा बाल अधिकारों और कानूनी जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों और उनके माता-पिता के लिए कानूनी प्रतिनिधित्व की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नाज़िश कलीम ने कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हितों की रक्षा करना और उन्हें न्याय तक सहज पहुंच उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निशुल्क कानूनी सहायता दी जाएगी, जिससे कोई भी बच्चा अपने अधिकारों से वंचित न रहे। कहा कि बाल न्याय मित्र क्लब के गठन से बच्चों, अभिभावकों और विद्यालयों में कानूनी साक्षरता को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे छात्र-छात्राएं अपने अधिकारों की जानकारी के साथ ही जिम्मेदार नागरिक ब...