लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर के बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की छात्रा साक्षी कनौजिया ने अंडर-19 आयु वर्ग में ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इस स्वर्ण पदक के साथ ही उन्होंने राज्य स्तरीय विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस सफलता पर कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। खेल प्रशिक्षक नाहिदा खान को कॉलेज प्रबंध निदेशक एच‌एन जायसवाल, पुष्पा जायसवाल और प्रधानाचार्या भगवती भंडारी शुभकामनाएं दी। मंडल स्तरीय विद्यालयीय प्रतियोगिता संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल प्रदीप सिंह के निर्देश पर सीतापुर में आयोजित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...