जहानाबाद, नवम्बर 15 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर मेला में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा कई तरह की शैक्षणिक एवं खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधान रीता दयाल ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर विद्यालय के बच्चों ने शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित खेल में काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया।कई बच्चे एवं बच्चियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रधान ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा लगातार बच्चों को पठन पाठन के साथ ही इस तरह के क्रिएटिव शिक्षण एवं खेल स्पर्धा में प्रशिक्षित किया जाता है। पढ़ाई के साथ बच्चे खेलो में भी अपना कौशल विकसित करने को इच्छुक रहते है।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बच्चों क...