रामपुर, नवम्बर 15 -- शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के करीमपुर शर्की स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान म्यूजिकल चेयर , पासिंग द बलून,फ्रॉग रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों संग अभिभावकों ने भी खेल प्रतियोगितिओं में भाग लेते हुए खूब मस्ती की।विजयी अभिभावकों और बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी शर्मा ने अभिभावकों व बच्चों के साथ खेल-खेल में एक समन्यवय स्थापित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं। इस दौरान विद...